इन जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज:
अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया।
अररिया में सबसे पहले शुरू होगा निर्माण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अररिया में मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ भूमि प्राप्त हो चुकी है। यहां भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। अन्य जिलों में भी भूमि चयन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी संपन्न कर ली जाएगी।
खगड़िया में होगा निजी भूमि का अधिग्रहण
खगड़िया एकमात्र ऐसा जिला है जहां सरकारी जमीन नहीं मिलने के कारण निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए 460 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं अन्य छह जिलों में प्रत्येक के लिए 400-400 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण हेतु स्वीकृत की गई है।
सर्वे और निरीक्षण का कार्य पूरा
स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित जिलों का दौरा कर भू-सर्वेक्षण कर चुकी हैं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। बता दें की बिहार में वर्तमान में 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment