बिहार में 'सहायक प्रशाखा पदाधिकारी' की बंपर भर्ती

पटना। बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Section Officer - ASO) के 41 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 29 मई 2025 से 23 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

रिक्तियों का विवरण (Category-wise)

भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के अनुसार पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है: अनारक्षित (General) – 16 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 4 पद, अनुसूचित जाति (SC) – 9 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) – 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – 1 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) – 9 पद, पिछड़ा वर्ग (महिला) – 1 पद।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान दें कि 23 जून 2025 तक डिग्री प्राप्त कर लेने वाले ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (सभी वर्गों के लिए समान), अधिकतम आयु (1 अगस्त 2025 के आधार पर): अनारक्षित पुरुष – 37 वर्ष, अनारक्षित महिला / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) – 40 वर्ष, अनुसूचित जाति / जनजाति (पुरुष व महिला) – 42 वर्ष। आरक्षण श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग / अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए ₹600, बिहार के SC/ST वर्ग के लिए ₹150, बिहार की स्थायी निवासी महिलाएं (सभी वर्गों की) के लिए ₹150, दिव्यांग अभ्यर्थी (40% या उससे अधिक विकलांगता वाले) के लिए ₹150 निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं। ASO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें। भविष्य के लिए आवेदन की रसीद सुरक्षित रखें।

0 comments:

Post a Comment