बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय छात्रों की सुविधा और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। आवेदन प्रक्रिया bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, पारा मेडिकल, कृषि एवं अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन पाठ्यक्रमों में होगा दाखिला?
बीसीईसीई 2025 के जरिए निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है: बीएससी नर्सिंग, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT), बैचलर ऑफ ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, फार्मेसी, कृषि, मत्स्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान, डेयरी टेक्नोलॉजी आदि। इसके साथ ही बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी नामांकन इसी परीक्षा के स्कोर पर किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
बीसीईसीई 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक सीमा में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment