सरकारी आदेश के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय इस परीक्षा को आयोजित करेगा। उत्तर प्रदेश जनरल नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (UPGNET-2025) के नाम से होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर राजकीय क्षेत्र के 9 नर्सिंग कॉलेजों की 453 सीटों पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
निजी कॉलेजों में भी होगा परीक्षा से एडमिशन
बता दें की इससे पहले सरकार ने निजी क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेजों में भी 2025-26 सत्र से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी। राज्य में करीब 386 निजी नर्सिंग कॉलेजों में GNM की लगभग 19,000 सीटें हैं।
कौन कर सकेगा आवेदन?
स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव के अनुसार, इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया की सूचना जल्द जारी की जाएगी।
क्या बोले अधिकारी?
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा, “GNM की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में एक समान प्रवेश प्रक्रिया लागू होगी।”
ये हैं सरकारी कॉलेज, जिनमें प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला:
केजीएमयू कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ
एलएलआर स्कूल ऑफ नर्सिंग, कानपुर
यूएचएम स्कूल ऑफ नर्सिंग, कानपुर
एसआरएनएच जीएनएमटीसी, प्रयागराज
जीएनएमटीसी जिला चिकित्सालय, गोरखपुर
स्कूल ऑफ नर्सिंग, जिला चिकित्सालय, बरेली
स्कूल ऑफ नर्सिंग, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा
स्कूल ऑफ नर्सिंग, बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ
स्कूल ऑफ नर्सिंग, एसबीवीपी जिला चिकित्सालय, मेरठ
0 comments:
Post a Comment