खबर के अनुसार यह अभियान 16 अगस्त से शुरू हुआ है और 20 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान बिहार के सभी जिलों में जमीन की जमाबंदी में गलती का सुधार किया जायेगा, बंटवारा नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण और ऑफलाइन जमाबंदियों को ऑनलाइन करने हेतु आवेदन लिया जाएगा।
बता दें की यदि आपके जमीन के दस्तावेज में किसी तरह की कोई गलती हैं तो आप शिविर में जा कर उस गलती का सुधार करवा सकते हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। ताकि लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। इसमें जमीन मालिकों की परेशानियों को सुना जायेगा और उनकी जमीन से संबंधित सभी तरह की समस्या ठीक किया जायेगा।
शिविर में क्या करवा सकते हैं?
जमाबंदी की गलती सुधार होगा।
जमीन बंटवारे के कागजात बनवा सकते हैं।
जमीन के कागज ऑनलाइन किये जाएंगे।
जमीन यदि पूर्वजों के नाम है तो खुद के नाम करवा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment