क्या हैं ब्रह्मोस-2 मिसाइल?
एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मोस-2 एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल हैं। जिसकी गति मैक-5 से ज्यादा बताई जा रही हैं। यानि की इस मिसाइल को वर्त्तमान में दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम ट्रैक नहीं कर सकता हैं। इसकी रफ़्तार दुश्मनों को चंद सेकेंड में बर्बाद कर सकती हैं।
ब्रह्मोस-2 की मुख्य विशेषताएं:
प्रकार: हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल
गति: मैक 7 से मैक 8 (ध्वनि की गति से 7 से 8 गुना)
रेंज: इस मिसाइल की रेंज 1,500 किलोमीटर तक हो सकती हैं।
इंजन: इस मिसाइल में स्क्रैमजेट एयरब्रेस्टिंग जेट इंजन लगाया जायेगा।
तकनीक: यह रूसी जिरकॉन मिसाइल की तकनीक पर आधारित होगा।
निर्माता: आपको बता दें की ब्रह्मोस-2 को बनाने के लिए भारत का DRDO और रूस का NPO मशीनोस्ट्रोयेनिया मिलकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के तहत काम कर रहे हैं।
आपको बता दें की यह ब्रह्मोस-2 मिसाइल स्क्रैमजेट इंजन द्वारा संचालित होगी और यह रूसी जिरकॉन मिसाइल की तकनीक से प्रेरित है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल होने वाली मौजूदा ब्रह्मोस मिसाइल से कहीं अधिक उन्नत माना जा रहा है। इसका इस्तेमाल भारत की तीनों सेनाएं करेगी।
0 comments:
Post a Comment