प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, विनिर्माण, बीमा, तकनीकी सेवाएं, मार्केटिंग, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स और सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए डिप्लोमा, बीटेक, इंटर और स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा।
सेवायोजन विभाग के प्लेसमेंट प्रभारी एमए खान ने बताया कि यह मेले युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेंगे और इसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 11 महीनों में सेवायोजन विभाग ने 47 रोजगार मेले आयोजित कर 6,273 युवाओं को नौकरी दिलाई, वहीं 10 हजार से अधिक युवाओं को काउंसलिंग के जरिए रोजगार की जानकारी उपलब्ध कराई गई। सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने कहा कि लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय और विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.nic.in के माध्यम से बेरोजगार युवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। इस मेले के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment