DRDO में इंजीनियर बनने का मौका, 31 अगस्त तक करें आवेदन

सरकारी नौकरी: हमारे देश में बहुत से युवा ऐसे हैं जो DRDO में इंजीनियर बनना चाहते हैं। अगर आप भी इसके लिए तैयार हैं को तो DRDO आपको मौका दे रहा हैं। रक्षा विकास और अनुसंधान संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी कैटिगरी, इंजिनियर बी कैटिगरी और एग्जिक्युटिव इंजिनियर के 290 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी करें। क्यों की आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 अगस्त तक हैं। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.rac.gov.in पर जाएं। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। इससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी। 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 10 अगस्त 2019 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2019 

इन पदों पर अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर ऑनलाइन फॉर्म फी, योग्यता, वकेन्सी डिटेल्स, एज लिमिट और पे स्केल के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

पदों का नाम :                       पदों की संख्या
इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग - 78 
मकैनिकल इंजिनियरिंग - 59 
मैथमेटिक्स - 03 
मेटलर्जी - 12 
मटीरियल साइंस - 01
केमिस्ट्री - 05 
फिजिक्स - 03 
इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग - 12
सिविल इंजिनियरिंग - 08 
जिऑलजी - 01 
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजिनियरिंग - 01 
टेक्स्टाइल इंजिनियरिंग- 01 
प्रॉडक्शन/ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन इंजिनियरिंग - 01 
फूड साइंस - 01
कंप्यूटर साइंस & इंजिनियरिंग - 46 
केमिकल इंजिनियरिंग- 04 
एयरोनॉटिकल इंजिनियरिंग - 14 

0 comments:

Post a Comment