हेल्थ डेस्क: प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। इसे बालों में लगाने से बालों की खूबसूरती बढ़ जाती हैं। साथ ही साथ गंजेपन की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे प्याज के रस के फायदे के बारे में की इसे बालों में लगाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। इससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों का वॉल्यूम बढ़ता है। इससे बालों का गुरला धीरे धीरे कम हो जाता हैं।
2 .बालों की लंबाई के हिसाब से प्याज का रस और नारियल तेल बराबर मात्रा में लें और इनमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑइल की मिला लें। सप्ताह में दो बार 30 मिनट के लिए इसे जड़ों सहित पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी तथा आप बाल काले और मुलायम रहेंगे।
3 .प्याज के रस में ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। जब हम इसे बालों की जड़ों यानी स्कैल्प में लगाते हैं तो ये सिर की त्वचा में किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को पनपने नहीं देता। इससे बालों को अच्छी ग्रोथ और मजबूती मिलती है। साथ ही साथ बालो में रुसी की भी समस्या नहीं होती हैं।
4 .प्याज के रस और नारियल तेल के पैक से सिर की त्वचा को पोषण मिलता है। इससे इंफेक्शन से बचाव होता है और बालों की जड़े मजबूत होती हैं।
5 .अगर लंबे बालों की चाहत हो तो सिर पर सप्ताह में कम से कम दो बार प्याज का रस जरूर लगाएं। आप इसे कॉटन की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगाएं। आप चाहें तो नारियल तेल के साथ मिक्स करके पैक बनाकर बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें। इससे आपके बालों के लम्बाई में वृद्धि होगी।
0 comments:
Post a Comment