यूपी में इन किसानों को ₹25-25 हजार देगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। आम की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से अब किसानों को ₹25,000 प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जाएगी। यह अनुदान राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन योजना (MIDH) के तहत दिया जा रहा है। योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो dbt.horticulture.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे।

बता दें की उत्तर प्रदेश देश में आम उत्पादन में अग्रणी है, जहां 2.6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आम की खेती की जाती है और सालाना 45 लाख टन से अधिक आम का उत्पादन होता है। ऐसे में राज्य सरकार किसानों को बैगिंग तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

क्या है बैगिंग तकनीक?

उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. डीके वर्मा के मुताबिक, बैगिंग तकनीक में फलों को विशेष प्रकार के कवर बैग से ढका जाता है। इससे फल कीटों, धूल और मौसम के प्रभाव से सुरक्षित रहते हैं। आम को बाजार में भेजने से लगभग 15 दिन पहले बैग हटाए जाते हैं, जिससे फल का रंग सुनहरा और आकर्षक हो जाता है। इससे बाज़ार में आम की मांग और कीमत दोनों बढ़ जाती हैं।

किसे मिलेगा लाभ?

बता दें की योजना के तहत वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हो। बिना पंजीकरण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। किसानों को सरकार की ओर से फ्रूट कवर बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए जल्द से जल्द प्रक्रिया को पूरा करें।

कैसे करें आवेदन?

किसान dbt.horticulture.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और सरल रखी गई है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें।

0 comments:

Post a Comment