यूपी सरकार का बड़ा ऐलान: किसानों को ₹2 लाख तक सब्सिडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ी राहत की घोषणा की है। खेत को समतल करने वाली अत्याधुनिक ‘लेजर लैंड लेवलर’ मशीन की खरीद पर राज्य सरकार अब 50% या अधिकतम ₹2 लाख तक की सब्सिडी दे रही है। इस कदम का मकसद खेती को कम लागत में ज्यादा लाभ देने योग्य बनाना है, साथ ही ‘खेत का पानी खेत में’ रखने की परंपरागत लेकिन वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है।

उपज बढ़ाने और जल-संरक्षण का कारगर उपाय

खेती में सबसे बड़ी समस्या अनियमित जल वितरण और उर्वरकों के असमान उपयोग की रही है। खेत समतलीकरण (लेवलिंग) इन समस्याओं का सीधा समाधान है। समतल खेत में पानी का इस्तेमाल 50% तक कम हो जाता है और सिंचाई भी समान रूप से होती है। इससे न केवल बीज की अंकुरण दर बेहतर होती है, बल्कि पूरी फसल एकसमान रूप से तैयार होती है।

GPS टेक्नोलॉजी से लैस है लेजर लैंड लेवलर

यह मशीन GPS और लेजर बीम तकनीक से लैस होती है। ट्रैक्टर में लगा रिसीवर खेत की ऊंचाई-नीचाई को चिन्हित करता है और पीछे लगे बकेट की मदद से ऊंचे हिस्से की मिट्टी काटकर नीचले हिस्से में भरता है। इससे खेत बिल्कुल एक फुटबॉल मैदान की तरह समतल हो जाता है। “एक बार मशीन सेट कर दी जाए तो केवल ट्रैक्टर को खेत में घुमाने भर से पूरे क्षेत्र की ऊंचाई-नीचाई का हिसाब मिल जाता है। फिर ऊंचे स्थानों से मिट्टी काटकर नीचे भर दी जाती है।”

यूरिया और खाद का अधिकतम उपयोग संभव

समतल खेत में यूरिया और अन्य पोषक तत्वों का समान वितरण होता है, जिससे पौधों की वृद्धि समान और मजबूत होती है। अनियमित भूमि में खाद नीचे की ओर रिस जाती है, जिससे कई पौधे पोषक तत्वों से वंचित रह जाते हैं। लेवल खेत में यह समस्या समाप्त हो जाती है।

उपज में जबरदस्त वृद्धि के आंकड़े

धान की उपज: 61% तक बढ़ोतरी

गन्ना और गेहूं: 40% तक अधिक उत्पादन

पानी की बचत: 15 मिलियन हेक्टेयर

डीजल की बचत: 20000 लाख लीटर

ग्रीन हाउस गैसों में कमी: 500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर

0 comments:

Post a Comment