भारत बनाम पाकिस्तान: कौन सा देश है एयर डिफेंस में श्रेष्ठ?"

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में सबसे ज्यादा चर्चा एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर हो रही हैं। क्यों की हाल के वर्षों में दोनों देशों ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम (वायु रक्षा प्रणाली) को आधुनिक बनाने में काफी निवेश किया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि इन दोनों पड़ोसी परमाणु शक्तियों में से किस देश की एयर डिफेंस क्षमता अधिक मजबूत और आधुनिक है?

भारत की एयर डिफेंस प्रणाली: बहुस्तरीय और आधुनिक

भारत ने अपने एयर डिफेंस नेटवर्क को कई स्तरों पर तैयार किया है। इसमें शॉर्ट रेंज, मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। भारत के पास निम्नलिखित प्रमुख एयर डिफेंस हथियार हैं, जो किसी भी हमले को आसमान में रोकने की ताकत रखते हैं।

1 .S-400 ट्रायम्फ: रूस से प्राप्त यह प्रणाली भारत की सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस क्षमता मानी जाती है। यह 400 किमी तक की दूरी से दुश्मन के विमान, मिसाइल और ड्रोन को मार गिरा सकती है।

2 .आकाश मिसाइल सिस्टम: DRDO द्वारा विकसित यह स्वदेशी प्रणाली 25 से 30 किमी तक की रेंज में एयर थ्रेट्स को खत्म करने में सक्षम है।

3 .बराक-8: यह इजरायल के साथ मिलकर विकसित की गई मीडियम रेंज एयर डिफेंस प्रणाली है, जो समुद्र और जमीन दोनों प्लेटफॉर्म से काम कर सकती है।

पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली: सीमित लेकिन रणनीतिक

पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली भारत की तुलना में कुछ हद तक सीमित है, लेकिन हाल के वर्षों में चीन और तुर्की के सहयोग से इसमें सुधार देखने को मिला है। लेकिन फिर भी ये सिस्टम भारतीय मिसाइलों को रोकने में विफल साबित हो सकता हैं।

1 .HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम: यह चीन से प्राप्त लॉन्ग रेंज सिस्टम है, जिसकी क्षमता S-300 के समकक्ष मानी जाती है, लेकिन यह S-400 जितनी प्रभावी नहीं है।

2 .LY-80: यह शॉर्ट टू मीडियम रेंज मिसाइल सिस्टम है, जिसे पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में शामिल किया है। लेकिन ये ज्यादा घातक नहीं हैं।

3 .FM-90 और ANZA मिसाइलें: ये सीमित रेंज के लिए हैं और मुख्यतः निचले स्तर की हवाई सुरक्षा प्रदान करती हैं।

0 comments:

Post a Comment