यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल (Enforcement Constable) भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

477 पदों पर होगी भर्ती, श्रेणीवार ऐसे है पदों का वितरण

इस भर्ती अभियान के तहत प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल 477 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आयोग द्वारा जारी वर्गवार विवरण के अनुसार:

सामान्य वर्ग (General): 225 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 47 प

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 99 पद

अनुसूचित जाति (SC): 93 पद

अनुसूचित जनजाति (ST): 13 पद

चयन प्रक्रिया में कई चरण होंगे शामिल

चयन प्रक्रिया बहुस्तरीय है, जिसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम चयन सूची में स्थान मिलेगा।

अभ्यर्थियों को सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड को ध्यानपूर्वक जांच लें और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना और पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।

0 comments:

Post a Comment