अहमदाबाद: Junior Clerk के 227 पदों पर भर्ती

अहमदाबाद: गुजरात के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य की चार प्रमुख कृषि यूनिवर्सिटीज — आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU), जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय (JAU), नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (NAU) और सरदारकुशिनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय (SDAU) — ने जूनियर क्लर्क (क्लास-3) के 227 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है।

यह भर्ती विज्ञापन संख्या 1/2025 के अंतर्गत की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

पदों का विवरण:

विश्वविद्यालय का नाम कुल रिक्तियाँ

आनंद कृषि विश्वविद्यालय (AAU): 73 पद

जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय (JAU): 44 पद

नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (NAU): 32 पद

सरदारकुशिनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय (SDAU): 78 पद

योग्यता एवं आयु सीमा:

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। CCC या समकक्ष कंप्यूटर प्रमाणपत्र अनिवार्य है। गुजराती या हिंदी भाषा का ज्ञान आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है (11 अगस्त 2025 तक की गणना)। आरक्षित वर्गों, महिलाओं, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम 45 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान एवं सेवा शर्तें:

नियुक्त अभ्यर्थियों को 5 वर्षों तक ₹26,000 मासिक फिक्स वेतन दिया जाएगा। इसके बाद वे सरकारी लेवल-2 वेतनमान में नियमित रूप से नियुक्त किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश पढ़ें।

0 comments:

Post a Comment