हाईटेक हथियारों की होड़: ये 5 देश हैं सबसे आगे

नई दिल्ली। दुनिया तेजी से बदल रही है और इसके साथ युद्ध के तरीके भी। पारंपरिक हथियारों की जगह अब अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हाईटेक हथियार ले रहे हैं, जो दुश्मन पर सटीक, तेज़ और दूर से हमला करने में सक्षम हैं। इस रेस में अमेरिका, रूस, चीन, भारत और इज़रायल जैसे देश सबसे आगे हैं। इन देशों की सेनाएं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, लेजर वेपन, साइबर वारफेयर और हाइपरसोनिक मिसाइलों पर भारी निवेश कर रही हैं।

1 .अमेरिका: तकनीक का बादशाह

अमेरिका दशकों से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करता आ रहा है। अमेरिकी सेना अब पारंपरिक युद्ध के साथ-साथ ‘नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर’ पर ध्यान दे रही है। फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट F-35, स्टील्थ टेक्नोलॉजी, ड्रोन स्वॉर्म, लेजर वेपन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस युद्ध प्रणाली इसकी ताकत हैं। पेंटागन लगातार नए रक्षा प्रयोगों में अरबों डॉलर खर्च कर रहा है।

2 .रूस: हाइपरसोनिक मिसाइलों में बढ़त

रूस ने हाल के वर्षों में हाइपरसोनिक मिसाइलों की होड़ में बाज़ी मारी है। उसकी Avangard और Kinzhal जैसी मिसाइलें ध्वनि की गति से कई गुना तेज़ हैं और मौजूदा डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम हैं। इसके अलावा, रूस साइबर युद्ध, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और परमाणु क्षमता से लैस हथियारों में भी मजबूत स्थिति में है।

3 .चीन: तकनीक और ताकत का गठजोड़

चीन रक्षा क्षेत्र में भारी निवेश कर रहा है। उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी, ड्रोन और स्पेस मिलिट्री सिस्टम में काफी प्रगति की है। उसका DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम, J-20 स्टील्थ फाइटर जेट, और सैटेलाइट-विरोधी हथियार पूरी दुनिया की नजर में हैं। चीन साइबर स्पेस में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

4 .भारत: आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ क़दम

भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। डीआरडीओ और निजी कंपनियों के सहयोग से भारत ने हाईटेक ड्रोन, एंटी-सैटेलाइट वेपन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक पर काम तेज कर दिया है। हाल ही में सफल अग्नि प्राइम परीक्षण और स्वदेशी स्वार्म ड्रोन जैसी उपलब्धियां भारत की उन्नति का प्रमाण हैं।

5 .इज़रायल: छोटा देश, लेकिन एक बड़ी ताकत

इज़रायल तकनीकी युद्ध कौशल में अव्वल माना जाता है। उसकी Iron Dome मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी दुनिया में चर्चित है, जो दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देती है। इसके अलावा, इज़रायल ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर वारफेयर और निगरानी प्रणाली में भी अग्रणी है। सीमित संसाधनों के बावजूद इज़रायल की सेनाएं दुनिया की सबसे प्रभावी सेनाओं में गिनी जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment