ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान

1. F-22 रैप्टर
दुनिया के टॉप फाइटर जेट्स की बात करें तो पहले नंबर पर अमेरिका का F-22 लड़ाकू विमान है। यह विमान बेहद एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है। इस विमान को लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने इसे अमेरिकन एयरफोर्स के लिए बनाया है। यह प्लेन एक्स बैंड रडार पर काम करता है। इस प्लेन की रडार रेंज अब तक के सभी प्लेन्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है। फुली कम्प्यूटराइज्ड इस जेट में दो सुपर कम्प्यूटर लगे हैं। यह विमान वर्तमान समय में सबसे बेहतर हैं। 

2. सुखोई टी-50
सुखोई टी-50 सिंगल सीट वाला स्टीथली फाइटर जेट है। इस जेट में  दो इंजन लगे हुए हैं। इसे एनएपीओ नाम की कंपनी ने रूस की एयरफोर्स के लिए बनाया हैं। इस जेट का स्पीड हाई एल्टीट्यूड पर 2440 किमी प्रति घंटा और 1520 किमी लो एल्टीट्यूड पर इसकी रेंज 3500 किमी हैं। 

3. यूरोप फाइटर टायफून
 यूरो फाइटर टाइफून दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स में से एक है। इसे बीएई सिस्टम्स एयरबस ग्रुप और एलेनिया अर्माची तीन कंपनीज ने मिलकर बनाया है। दो इंजन वाले इस विमान को अभी नाटो और सऊदी अरब की एयरफोर्स इस्तेमाल कर रही है। यह प्लेन ऑटो पायलट सिस्टम से लैस है, जिसमें ऑटो क्लाइंब और ऑटो अटैक की फेसिलिटी है। इस जेट की अधिकतम स्पीड हाई एल्टीट्यूड पर 2495 किमी प्रति घंटा और 1550 किमी लो एल्टीट्यूड पर हैं। इसकी रेंज 2900 किमी हैं। 

4. SU-35
 यह सुखोई SU-35 सिंगल सीट और डबल इंजन के साथ लीथल रशियन एरक्राफ्ट है। इसे कोम्सोमोल्स्क ऑन एमर एयरफ्राफ्ट प्रोडक्शन एसोसिएशन ने तैयार किया हैं । यह SU-35, SU-27 फाइटर प्लेन का एडवांस वर्जन है। इस जेट को दुश्मन के रडार आसानी से पकड़ नहीं पाते हैं। इसकी स्पीड हाई एल्टीट्यूड पर 2390 किमी प्रति घंटा और 1490 किमी लो एल्टीट्यूड पर हैं।

5. राफेल
राफेल लड़ाकू विमान दो इंजन वाला फाइटर जेट है। जिसे फ्रेंच एयरक्राफ्ट डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है। ये मोस्ट एडवांस रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुइट से लैस है। ये न्यूक्लियर स्ट्राइक करने में सक्षम है। इंडियन एयफोर्स ने भी इसका सौदा किया है। एयफोर्स इसे मिग के स्थान पर तैनात करना चाहती है। इस विमान की अधिकतम स्पीड हाई एल्टीट्यूड पर 1912 किमी प्रति घंटा और 1390 किमी लो एल्टीट्यूड पर हैं। इस जेट का रेंग ऊंचाई पर 3700 किमी हैं।

0 comments:

Post a Comment