मुंहासों की जड़ से छुट्टी करेगी उड़द दाल, जानें तरीके

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में गलत खान पान और प्रदूषण के कारण लोगों के चेहरे पर मुंहासे निकलने की समस्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या के कारण लोग बहुत चिंतित और उदास रहते हैं। क्यों की ये समस्या दाग धब्बे का भी रूप ले लेती हैं। जिससे चेहरे की खूबसूरती समाप्त हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उड़द के दाल के बारे में की उड़द के दाल से आप कैसे मुंहासे दूर कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
उड़द दाल से मुंहासे करें दूर :
आपको बता दें की उड़द दाल में मेंनेचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासों के पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होते हैं। इससे मुंहासे की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाती हैं। इसके अलावा इसके फेस पैक से त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त भी निकल जाता हैं और रोम छिद्र साफ हो जाते हैं जिससे चेहरे पर मुंहासे नहीं होते। इससे त्वचा में चमक आ जाती हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती हैं। इसलिए आप इसका इस्तेमाल जरूर करें। 

फेस पैक बनाने की विधि :
आप सबसे पहले आधा कप उड़द की दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें। फिर सुबह इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में 2 चम्मच दूध और 2 चम्मच घी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद 30 मिनट के लिए पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर चमक आ जाएगी। साथ ही साथ दाग धब्बे की समस्या भी दूर हो जाएगी। इस उपाय को आप सप्ताह में कम से कम तीन बार आजमाएं। इसका असर बहुत जल्द देखने को मिलेगा।  इससे आपका चेहरा नेचुरल तरीके से खूबसूरत दिखने लगेगा। 

0 comments:

Post a Comment