मोर पंख से दूर होते हैं हर ग्रह दोष, करें ये उपाय

अगर आपके जीवन ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव हैं तो इससे आपके जीवन में अशांति आ सकती हैं। साथ ही साथ धन की हानि हो सकती हैं और आपकी जिंदगी ख़राब हो सकती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे मोर पंख के कुछ ऐसे उपाय के बारे में जिस उपाय से हर ग्रह दोष दूर हो जाएगी। इससे आपके जीवन में सुख और शांति आएगी तथा आपको हर कार्य में तरक्की मिलेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोर के पंखों का विशेष महत्व होता हैं। यदि विधिपूर्वक मोर पंख को स्थापित किया जाए तो घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और कुंडली के सभी नौ ग्रहों के दोष भी शांत होते हैं। इससे जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती हैं। 

2 .शनिवार आप अपने घर में मोर पंख ले कर आएं। मोर पंख के नीचे काले रंग का धागा बांध लें और एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियां रखें। इसके बाद गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार - ॐ शनैश्वराय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: मंत्र का जाप करें। तीन मिटटी के दीपक तेल सहित शनि देवता को अर्पित करें. गुलाब जामुन या प्रसाद बना कर चढ़ाएं।  इससे शनि संबंधी दोष दूर होता है। 

3 .सोमवार को आप मोर पंख लेकर आएं और पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांध लें। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ आठ सुपारियां भी रखें और गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन में सुख, शांति और प्यार बना रहेगा। 

4 . मंगलवार को आप अपने घर मोर पंख लेकर आएं। साथ ही साथ आप पंख के नीचे लाल रंग का धागा बांध ले और इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ सात सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार  ॐ भू पुत्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: मंत्र का जाप करें। इससे आपकी कुंडली मंगल दोष से मुक्त हो जाएगी और आपके जीवन में विवाह के उत्तम योग बनेंगे। 

0 comments:

Post a Comment