यूपी के 5 जिले में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी!

लखनऊ: यूपी में मुस्लिम आबादी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम आबादी का सबसे ज्यादा प्रतिशत संभल जिले में है। हालांकि, संभल 2012 में मुरादाबाद से अलग होकर नया जिला बना हैं, इसलिए इसका अलग से डेटा नहीं हैं। लेकिन ये अनुमान है की संभल में 60-70% मुस्लिम आबादी रहती हैं। 

वहीं, यदि अन्य जिलों की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले जिले ये हैं, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिला शामिल हैं। जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती हैं। 

हालांकि, 2011 के बाद भारत में जनगणना नहीं हुआ हैं। इसलिए फिलहाल ये अंदाजा लगाना मुश्किल हैं की किस जिले में कितनी आबादी बढ़ी हैं। जानकार बताते हैं की यूपी के संभल, मुरादाबाद और रामपुर में 2025 तक मुस्लिम आबादी का प्रतिशत और बढ़ सकता है।

यदि 2011 के जनगणना को आधार मानें तो रामपुर (50.6%), मुरादाबाद (50.8%), बिजनौर (43.0%), सहारनपुर (42.0%) और मुजफ्फरनगर (41.3%) मुस्लिम आबादी रहती हैं। जबकि पूरे राज्य की आबादी में मुसलमानों का हिस्सा लगभग 19.26% हैं।

यूपी के इस 5 जिले में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी

 संभल में 60-70% मुस्लिम

मुरादाबाद में 50.82% मुस्लिम

रामपुर में 50.57% मुस्लिम

बिजनौर में 43.03% मुस्लिम

सहारनपुर में 41.95% मुस्लिम 

मुजफ्फरनगर में 41.30% मुस्लिम 

0 comments:

Post a Comment