यूपी में हर 25 किलोमीटर पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में हर 25 किलोमीटर की दूरी पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। यह पहल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को सुविधाजनक बनाना और प्रदूषण कम करना है।

बीपीसीएल के रिन्यूएबल एनर्जी हेड रंजन नायर ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी एनर्जी एक्सपो 2025 के समापन सत्र में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए परमिट और रोड टैक्स में छूट दी है। चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से ई-बसों के बेड़े को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा।"

तीन दिवसीय एक्सपो में उमड़ा जनसैलाब

उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA), पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) और फर्स्टव्यू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में करीब 8,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

पीएचडीसीसीआई यूपी चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में कई टेक्नोलॉजिकल नवाचार देखने को मिले, जिनसे यूपी की ऊर्जा क्षमता का नया चेहरा सामने आया। वहीं, फर्स्टव्यू के सीईओ वरुण गुलाटी ने कहा, "उत्तर प्रदेश अब केवल एक ऊर्जा बाजार नहीं, बल्कि एक हरित ऊर्जा आंदोलन के रूप में उभर रहा है।"

सौर ऊर्जा और स्थानीय निर्माण को मिलेगी रफ्तार

एक्सपो में विशेषज्ञों ने इस बात पर बल दिया कि अब समय है कि सौर ऊर्जा को तेज़ी से बढ़ावा दिया जाए और स्थानीय स्तर पर निर्माण इकाइयों को सशक्त बनाया जाए। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी हासिल की जा सकेगी।

0 comments:

Post a Comment