यूपी में बिगड़ेगा मौसम, 26 जिलों में बारिश के आसार

लखनऊ, 10 मई 2025

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में 10 मई को मौसम करवट ले सकता है। लखनऊ समेत राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

वर्तमान में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तेज धूप और लू जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 10 मई की शाम से मौसम में आंशिक परिवर्तन हो सकता है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, मऊ, बलिया, झांसी और बांदा जिलों में बिजली चमकने और गरजने की संभावना जताई है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,  संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादलों की गड़गड़ाहट और आंधी-पानी की चेतावनी दी गई है।

11 मई से मौसम रहेगा साफ

हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने 11 मई से प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद फिर से गर्मी अपना असर दिखा सकती है। विभाग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे मौसम के इस अचानक बदलाव को देखते हुए सतर्क रहें और बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।

0 comments:

Post a Comment