बिहार सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कामकाज की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने गुरुवार को राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि अब अंचलाधिकारियों (CO) और अन्य कर्मचारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
साथ ही, अंचलाधिकारी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की पदस्थापना में इसी मानदंड का पालन करेंगे। यानि की बिहार में अब काम के आधार पर ही सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। इसको लेकर नया आदेश जारी किया गया हैं।
रिजेक्शन पर सख्त रुख
मंत्री सरावगी ने दाखिल-खारिज मामलों में हो रही अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना सुनवाई के फाइल रिजेक्ट करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता के काम को गंभीरता से लें, अनावश्यक रिजेक्शन अब सहन नहीं किया जाएगा।” यह सख्त संदेश उन अधिकारियों को था जो दाखिल-खारिज की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी या मनमानी कर रहे हैं।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और विभागीय सचिव जय सिंह ने भी स्पष्ट संदेश दिया कि जहां भी लापरवाही या कार्य में शिथिलता पाई गई, वहां विभागीय कार्रवाई तय मानी जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment