यूपी में तीन एक्सप्रेस-वे के पास बसेंगी नई टाउनशिप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में शहरीकरण को नई रफ्तार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने मिलकर तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के किनारे नई टाउनशिप बसाने की घोषणा की है।

आगरा एक्सप्रेस-वे: काकोरी के 10 गांवों में होगा विकास

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे बनने वाली टाउनशिप की घोषणा के साथ ही परियोजना की शुरुआत हो चुकी है। LDA के अनुसार यह क्षेत्र पहले से ही तेजी से विकसित हो रहा है। नई टाउनशिप में आवासीय भूखंड, फ्लैट्स और व्यावसायिक केंद्र बनाए जाएंगे। इस योजना के लिए काकोरी ब्लॉक के 10 गांवों से लगभग 500 एकड़ जमीन ली जाएगी। LDA के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह योजना क्षेत्र की कनेक्टिविटी को देखते हुए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: "सौमित्र विहार" में बसेगी नई कॉलोनी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी एक नई टाउनशिप के लिए केंद्र बिंदु बनेगा। इस योजना के तहत नई जेल रोड पर 500 एकड़ में "सौमित्र विहार" नाम की कॉलोनी विकसित की जाएगी। इसमें बहुमंजिला इमारतें, स्कूल, अस्पताल और शॉपिंग सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त नीरज शुक्ल ने बताया कि सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही डिज़ाइन तथा टेंडर प्रक्रिया आरंभ होगी।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे: औद्योगिक और आवासीय विकास का मेल

राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे-6 के रूप में विकसित हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे भी एक नई टाउनशिप की जमीन तैयार कर रहा है। इस छह लेन एक्सप्रेसवे के किनारे 500 एकड़ में प्रस्तावित योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए होगी जो लखनऊ और कानपुर के बीच के औद्योगिक गलियारे में निवास करना चाहते हैं। यह क्षेत्र रिंग रोड और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप होने के कारण निवेशकों के लिए भी आकर्षक विकल्प बनता जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment