ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी और मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी दिशा-निर्देश इन पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं।
NIELIT से मान्यता प्राप्त संस्थाएं मान्य
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT (नीलिट) से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ही कराया जाएगा। आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित जिला कार्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
चयन की पूरी प्रक्रिया होगी पारदर्शी
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संस्थानों का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा तथा अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। पूरा चयन पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।
प्रक्रिया की समय-सारिणी इस प्रकार है:
प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन: 13 मई से 27 मई 2025 तक
संस्थाओं का सत्यापन और चयन: 30 मई से 10 जून 2025
अभ्यर्थियों से आवेदन: 11 जून से 10 जुलाई 2025 तक
चयन प्रक्रिया और सूची जारी: 24 जुलाई 2025 तक
प्रवेश और बायोमैट्रिक सत्यापन: 25 से 31 जुलाई 2025
प्रशिक्षण प्रारंभ: 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी।
0 comments:
Post a Comment