DRDO में 118 पदों पर बंपर भर्ती, 25 मई तक करें आवेदन!

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (LRDE) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर पेश किया है। DRDO ने तकनीशियन, ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के कुल 118 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मई 2025 से 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास BCA, BBA, B.Com, B.Sc, BE/B.Tech, डिप्लोमा, ITI या B.Lib जैसी योग्यताएं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2025 निर्धारित की गई है, ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर लें।

चयन प्रक्रिया:

चयन उम्मीदवारों की योग्यता और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती DRDO के अपरेंटिस एक्ट के अंतर्गत की जाएगी, जिसका उद्देश्य तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण का अवसर देना है।

जरूरी तारीखें:

आवेदन शुरू: 6 मई 2025

अंतिम तिथि: 25 मई 2025

0 comments:

Post a Comment