भारत के 4 सबसे घातक डिफेंस सिस्टम: दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हथियार!

नई दिल्ली – भारत की सैन्य शक्ति अब पहले से कहीं ज्यादा सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत हो चुकी है। दुश्मन की किसी भी नापाक कोशिश को नाकाम करने के लिए भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया है। देश के पास अब ऐसे किलर डिफेंस सिस्टम हैं जो हवा में ही दुश्मन की मिसाइलों, फाइटर जेट और ड्रोन को मार गिराने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं भारत के चार सबसे घातक डिफेंस सिस्टम जो देश की सुरक्षा में चट्टान की तरह खड़े हैं।

1. बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (BMD):

भारत का BMD सिस्टम एक टू-टियर सुरक्षा प्रणाली है, जो दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके लॉन्च के तुरंत बाद ट्रैक कर उन्हें हवा में ही खत्म कर देता है। यह सिस्टम दो स्तरों पर काम करता है—पहला, वायुमंडल के अंदर आने वाली मिसाइल को रोकना और दूसरा, अंतरिक्ष में ही मिसाइल को नष्ट कर देना। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य परमाणु हथियारों से लैस मिसाइलों को भारत की सरहद तक पहुंचने से पहले ही ध्वस्त करना है। यह प्रणाली देश को मिसाइल हमलों से सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

2. S-400 ट्रायम्फ: रूस से आया सुरक्षा का मजबूत कवच

रूसी निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भारत की सुरक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा चुका है। यह सिस्टम 400 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले हवाई खतरों जैसे फाइटर जेट, ड्रोन, क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है। S-400 एक साथ 36 लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट करने की क्षमता रखता है। इसके संचालन से भारत की सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य हो चुकी है।

3. बराक-8 (MR-SAM): भारत-इज़राइल की साझा शक्ति

Barak 8 एक मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम है जिसे भारत और इज़राइल ने मिलकर तैयार किया है। यह समुद्री और जमीनी दोनों मोर्चों पर रक्षा करने में सक्षम है। Barak 8 प्रणाली सबसोनिक और सुपरसोनिक मिसाइलों, फाइटर जेट, सी स्किमिंग मिसाइलों, हेलीकॉप्टर और समुद्री गश्ती विमानों को 70 किलोमीटर की दूरी तक इंटरसेप्ट कर सकती है। इसका तेज़ रिएक्शन टाइम और रडार ट्रैकिंग सिस्टम इसे और भी प्रभावी बनाता है।

4. Spyder सिस्टम: अलर्ट मोड पर हर वक्त तैयार

Spyder (Surface-to-air Python and Derby) एक इज़रायली शॉर्ट और मीडियम रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे भारत ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अपनाया है। यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइल और बम गिराने वाले विमानों को पहचान कर कुछ ही सेकंड में जवाबी हमला करने की क्षमता रखता है। Spyder 20 से 80 किलोमीटर की दूरी तक काम करता है और बड़े इलाकों को हवाई हमलों से सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत उपयोगी है।

0 comments:

Post a Comment