यूपी में फ्री राशन वितरण की व्यवस्था में बड़ा बदलाव

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन योजना के तहत राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। अब लाभार्थियों को तीन महीने का राशन एडवांस में नहीं मिलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही हैं। जिला पूर्ति विभाग के अनुसार अब राशन महीने दर महीने तय तिथियों पर ही वितरित किया जाएगा।

तीन महीने का एडवांस राशन अब बंद

कुछ महीने पहले सरकार गरीब परिवारों को एक बार में तीन महीने का राशन एडवांस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थें, ताकि वितरण में आसानी हो और उपभोक्ताओं को बार-बार लाइन में न लगना पड़े। लेकिन अब इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। अब प्रत्येक महीने का राशन तय समय पर ही मिलेगा, जिससे वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन लाने की कोशिश की जा रही है।

राशन वितरण का नया शेड्यूल

हमीरपुर जिले के सप्लाई इंस्पेक्टर गिरिराज शंकर और जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि नए शेड्यूल के मुताबिक: मई माह का राशन 20 मई तक वितरित किया जा रहा है, जून माह का राशन 25 मई से 5 जून तक मिलेगा, जुलाई माह का राशन 10 जून से 20 जून के बीच वितरित किया जाएगा। जबकि अगस्त माह का राशन 25 जून से 6 जुलाई तक बांटा जाएगा

लाभार्थियों से अपील

डिपार्टमेंट ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे नए वितरण शेड्यूल के अनुसार ही राशन लेने पहुंचे। निर्धारित तिथियों के बाहर राशन नहीं मिलेगा। साथ ही लाभार्थियों को अपने आधार से जुड़े राशन कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।

सरकार की मंशा

सरकार का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाना है, ताकि हर हकदार को समय पर उसका हक मिल सके और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो सके।

0 comments:

Post a Comment