गुरुवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित एक बैठक में इस योजना की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी (DM) रिची पांडेय ने की। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
गांव-गांव लगेंगे विशेष काउंटर
डीएम ने जानकारी दी कि इस विशेष अभियान के तहत प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय, मुख्य पार्कों और मार्निंग वाक स्थलों पर विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। यहां वरिष्ठ नागरिक अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकेंगे।
शिविरों के आयोजन का निर्देश
कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक और अन्य ऑपरेटरों की मदद से विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।
0 comments:
Post a Comment