बिहार पंचायती राज विभाग में 942 पदों पर बंपर भर्ती

पटना। बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में 942 तकनीकी सहायक (Technical Assistant) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके हैं और सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई है।

कुल 942 पदों पर भर्ती

इस बार कुल 942 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 40% पदों को राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से पास हुए अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका डिप्लोमा प्रमाणित और मान्यता प्राप्त संस्थान से हो।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC एवं महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹27,000 की सैलरी दी जाएगी। यह वेतन प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार zp.bihar.gov.in पर जाएं।

"Technical Assistant Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

0 comments:

Post a Comment