पुराने लखनऊ में 15 उपभोक्ता फरार, 65 घरों की जांच
पुराने लखनऊ के मोहिनीपुरवा क्षेत्र में चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासुमित्र के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और करीब 15 उपभोक्ता अपने घरों में ताले लगाकर मौके से फरार हो गए। टीम ने 65 घरों की गहन जांच की, जिसमें कई उपभोक्ताओं के मीटर घर के बाहर लगाए गए और आर्मर्ड केबल की व्यवस्था की गई। 10 उपभोक्ताओं के मीटर जांचने पर लगभग 25 किलोवाट की लोड वृद्धि पाई गई।
हुसैनगंज में 1139 कनेक्शन की जांच, 28 उपभोक्ताओं ने बढ़ाया लोड
हुसैनगंज के मछली मोहाल इलाके में अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां 1139 बिजली कनेक्शन की जांच की गई। इस दौरान 35 उपभोक्ताओं के परिसरों में आर्मर्ड केबल लगाए गए और 28 उपभोक्ताओं द्वारा लोड में अवैध वृद्धि की पुष्टि हुई।
ऐशबाग में 656 उपभोक्ताओं की जांच, 565 मीटर बाहर लगाए गए
ऐशबाग के रामनगर धोबी घाट क्षेत्र में अधिशासी अभियंता एसके साहू की अगुवाई में 656 उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की गई। इस दौरान छह मीटर खराब पाए गए, 175 परिसरों में आर्मर्ड केबल बदला गया और 565 मीटर घर के बाहर लगाए गए ताकि भविष्य में चोरी की संभावनाएं रोकी जा सकें।
तालकटोरा मंडल में ‘मार्निंग रेड’, फैजुल्लागंज में आठ किलोवाट की चोरी पकड़ी
तालकटोरा मंडल के अपट्रॉन खंड में एसडीओ अखिलेश यादव, जेई राजेश कुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में सुबह-सुबह छापेमारी अभियान (मार्निंग रेड) चलाई गई। इसमें पांच मामलों में बिजली चोरी पकड़ी गई और सात किलोवाट की चोरी का खुलासा हुआ। वहीं, फैजुल्लागंज के गायत्री नगर में आठ किलोवाट से अधिक की चोरी पकड़ी गई।
सीतापुर रोड पर चार उपभोक्ताओं की बिजली कटी, एफआईआर दर्ज
सीतापुर रोड खंड के अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए चार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभाव से काट दी गई है और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग की इस सख्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है। विभाग का कहना है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में और भी इलाकों में इसी तरह की छापेमारी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment