यूपी में मेडिकल अलर्ट: छुट्टियां रद्द, अस्पताल तैयार

लखनऊ। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के प्रमुख जिलों में स्थित सरकारी व निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) गठित करने के आदेश जारी किए हैं।

लखनऊ के बड़े मेडिकल संस्थान सतर्क

राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई, केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान सहित सभी बड़े चिकित्सा संस्थानों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने जानकारी दी कि बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस व ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालयों को अलर्ट किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के CHC-PHC में भी करीब 20 हजार बेड की व्यवस्था है।दवाइयों, उपकरणों और संसाधनों का पर्याप्त भंडारण किया गया है।

ट्रॉमा सेंटर में रिजर्व बेड और मेडिकल तैयारियां

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। छुट्टी पर गए सभी कर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर बुला लिया गया है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एमी अग्रवाल ने जानकारी दी कि ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर, दवाएं, ऑक्सीजन समेत सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए विशेष प्रोटोकॉल अपनाया गया है।

एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और IMA की सक्रियता

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि संस्थान में पर्याप्त बेड रिजर्व कर लिए गए हैं और अन्य संस्थानों के साथ तालमेल बनाकर चल रहा है। इसी तरह, लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद तिवारी ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सारी व्यवस्थाएं चेक कर ली गई हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए संस्थान पूरी तरह तैयार है।

आगरा में 50 अस्पताल अलर्ट पर, नियंत्रण कक्ष स्थापित

आगरा में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव की अगुवाई में जिले को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर 50 अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। 10 रैपिड रिस्पॉन्स टीम और 4 एडवांस मेडिकल टीम भी बनाई गई हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन भी शामिल हैं। जिले में 42 एंबुलेंस (108), 36 (102) और 4 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात की गई हैं। साथ ही, ब्लड बैंकों में स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment