गौरतलब है कि सोमवार देर रात शिक्षा विभाग ने 11,801 महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया। यह तबादला टीआरई-1 (TRE-1) और टीआरई-2 (TRE-2) के प्रथम चरण के तहत किया गया है। इनमें से 5,630 शिक्षिकाएं टीआरई-1 परीक्षा पास थीं, जबकि 6,167 टीआरई-2 में उत्तीर्ण थीं। इसके अलावा अन्य चार शिक्षिकाओं का तबादला भी इसी आधार पर किया गया।
अब तक 29 हजार से अधिक शिक्षिकाओं तबादला
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक विशेष मानदंडों के तहत कुल 29,000 से अधिक महिला शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है। हालांकि, अभी भी कई श्रेणियों की शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित किया जाना शेष है। विभाग जल्द ही इस प्रक्रिया को भी पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
प्लस टू स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की सूची भी जल्द
शिक्षकों के तबादले के साथ-साथ विभाग प्लस टू स्कूलों के लिए चयनित प्रधानाध्यापकों की पदस्थापना सूची भी जल्द जारी करने की तैयारी में है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस पर तेजी से काम चल रहा है और इसे भी आने वाले दिनों में सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment