अमेरिकी F-35 को टक्कर देगा 'सुपर राफेल' विमान!

न्यूज डेस्क: विश्व के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की सूची में जल्द ही एक नया नाम जुड़ने जा रहा है—सुपर राफेल। फ्रांस की दिग्गज डिफेंस कंपनी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) राफेल फाइटर जेट के इस अपग्रेडेड वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारों का कहना है कि यह विमान अमेरिकी F-35 लाइटनिंग-II को सीधी टक्कर देगा।

क्या है 'सुपर राफेल'?

सुपर राफेल, राफेल सीरीज का अब तक का सबसे एडवांस और शक्तिशाली वेरिएंट होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन एवियोनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कॉम्बैट सिस्टम, और स्टील्थ टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। यह फाइटर जेट न सिर्फ पायलट के साथ मिशन को अंजाम देगा, बल्कि ड्रोन्स और यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) के साथ नेटवर्किंग कर एक समन्वित हमला करने की क्षमता भी रखेगा।

हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस

सुपर राफेल को जिस बात से सबसे ज्यादा घातक बताया जा रहा है, वह है इसकी हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च क्षमता। यह विमान अत्याधुनिक हाइपरसोनिक हथियारों से लैस होगा, जो दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर तेजी से वार कर सकते हैं। इसकी रफ्तार, रडार से बचने की क्षमता और मल्टी-रोल अटैक सिस्टम इसे आने वाले वर्षों का "गेमचेंजर फाइटर" बना सकते हैं।

अमेरिका के F-35 को मिलेगी चुनौती

अब तक अमेरिका का F-35 दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में गिना जाता रहा है। लेकिन फ्रांस के सुपर राफेल की लॉन्चिंग के बाद वैश्विक रक्षा समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारों का मानना है कि सुपर राफेल की तकनीक और क्षमताएं F-35 के बराबरी या कुछ मामलों में उससे बेहतर भी साबित हो सकती हैं।

भारत के लिए भी बन सकता है विकल्प

भारत पहले से ही फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीद चुका है और इंडियन एयरफोर्स में इसकी तैनाती हो चुकी है। ऐसे में सुपर राफेल भविष्य में भारत के लिए भी एक आकर्षक विकल्प बन सकता है, खासकर तब जब भारतीय वायुसेना अगले दशक के लिए अपने जेट्स को अपग्रेड करने की योजना बना रही है।

0 comments:

Post a Comment