यूपी में ITI व पॉलिटेक्निक पास के लिए बंपर भर्ती

मेरठ। 

उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो युवा आईटीआई या पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब तक रोजगार के लिए भटक रहे थे, उनके लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। आगामी 7 मई 2025 को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मैराकी कंपनी युवाओं के इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से लेगी।

ऑनलाइन होगा पूरा इंटरव्यू प्रोसेस

इस मेले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि यह पूरा रोजगार मेला ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक युवा, जो रोजगार की तलाश में हैं, घर बैठे इस मेले में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोज़गार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।

विद्युत विभाग से जुड़ी है नौकरी

मैराकी कंपनी को विद्युत विभाग द्वारा एक विशेष कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जिसके अंतर्गत मीटर बदलने, डेटा ट्रांसफर करने तथा अन्य तकनीकी गतिविधियों में प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता है। शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं।

बिना किसी शुल्क के मिलेगा मौका

रोजगार मेला पूरी तरह से निशुल्क है। इंटरव्यू से लेकर चयन तक की सभी प्रक्रिया बिना किसी शुल्क के की जाएगी। युवाओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द रोजगार संगम पोर्टल (www.sewayojan.up.nic.in) पर जाकर पंजीकरण करें ताकि समय पर उन्हें साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जा सके।

0 comments:

Post a Comment