UP B.Ed-2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 1 जून को

झांसी। उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी द्वारा आयोजित यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE) 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों की विस्तृत सूची विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर देख सकते हैं। हालांकि, किसी भी परीक्षार्थी का सटीक परीक्षा केंद्र और उसकी लोकेशन की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

6 फरवरी से 30 अप्रैल तक चला था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से 30 अप्रैल 2025 तक चली थी। इस दौरान लाखों उम्मीदवारों ने शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन किया। अब सभी की निगाहें एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि पर टिकी हैं।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होगा।

0 comments:

Post a Comment