पटना। राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने वर्ष 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत सहायक शाखा अधिकारी, लेखा परीक्षक, योजना सहायक, जूनियर सांख्यिकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कुल 1481 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आपको बता दें की इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 से 19 सितंबर 2025 तक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री धारक उम्मीदवार पात्र हैं। इसके अतिरिक्त BCA, B.Com, B.Sc तथा PGDCA जैसी डिग्रियां रखने वाले अभ्यर्थी भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए: ₹540/-, SC/ST, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए: ₹135/- निर्धारित किया गया हैं। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
वेतनमान
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इस भर्ती में आकर्षक वेतनमान प्रस्तावित है। सहायक शाखा अधिकारी/योजना सहायक/जूनियर सांख्यिकी सहायक: ₹44,900 - ₹1,42,400, डाटा एंट्री ऑपरेटर: ₹35,400 - ₹1,12,400, लेखा परीक्षक/सहकारी समिति लेखा परीक्षक: ₹29,200 - ₹92,300
आधिकारिक वेबसाइट : bssc.bihar.gov.in
0 comments:
Post a Comment