डेस्क: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। इस बार यह फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन आज जानने की कोशिश करेंगे एक फ्रेंडशिप डे के मौके पर की हर इंसान के जीवन में दोस्त होना क्यों ज़रूरी हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से की हर एक दोस्त ज़रूरी होता हैं।
1 .गम को दूर भगाते है दोस्त, अगर आपको किसी से धोखा मिलती है तथा आप खुद को तनहा और अकेला महसूस करते हैं तो उस गम को दूर भगाने के लिए दोस्त सबसे ज़रूरी होता हैं। क्यों की एक सच्चा दोस्त अपने दोस्त को कभी भी गम में नहीं देख सकता हैं। इसलिए इंसान के जीवन में हर एक दोस्त जरुरी होता हैं। दोस्त के रहने से इंसान के जीवन में कोई परेशानी नहीं आती हैं।
2 .आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं दोस्त, सच्चा दोस्त आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता हैं। अगर आप अपने जीवन में खुद को अकेला और असफल महसूस करते हैं तो दोस्त ही वो साथी होता है जो ख़ुशी और शांति देता हैं तथा उदास रहने नहीं देता हैं। इसलिए हर एक दोस्त ज़रूरी होता हैं। दोस्त के बिना इंसान की जिंदगी बेरंग हो जाती हैं।
3 .रिश्तों को निभाते है दोस्त, दुनिया में हर रिश्ता मतलबी होता हैं। लोग मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं। लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता हैं जिसे सबसे सच्चा और पवित्र माना जाता हैं। दोस्त जीवन में रिश्तों को दिल से निभाते हैं और जीवन के हर मोड़ पर अपने दोस्त की मदद करते हैं। साथ ही साथ उन्हें आगे बढ़ने की भी सलाह देते हैं। इसलिए हर एक दोस्त ज़रूरी होता हैं।
4 .असफलता में भी साथ रहते है दोस्त, जब किसी व्यक्ति को बार बार असफलता मिलता हैं तब दोस्त ही वो इंसान होता हैं जो असफलता में भी साथ रहता हैं तथा उन्हें फिर से मेहनत करने की सलाह देता हैं ताकि उसे सफलता मिल सके। इसलिए हर इंसान को अपने जीवन में अच्छे अच्छे बनानी चाहिए ताकि उनके जीवन में खुशियां बनी रहें।
5 .अच्छे राजदार होते है दोस्त, दोस्त हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा होते हैं। वो खुशियों को सब के साथ बाटते हैं तथा एक अच्छे राजदार होते हैं। इनके मन में किसी भी प्रकार की लालच और ईर्ष्या नहीं होता हैं। ये आपकी खामियों को दबा देते हैं तथा इसे दूर करने का प्रयास करते हैं। इसलिए कहा जाता हैं की दोस्ती के बिना इंसान का जीवन अधूरा होता हैं। इसलिए हर एक दोस्त ज़रूरी होता हैं।
0 comments:
Post a Comment