डेस्क: आज के वर्तमान समय में धन-वैभव की चाहत किसे नहीं होती हैं। लेकिन कभी कभी जीवन में कुछ ऐसे दोष उत्पन हो जाते हैं। जिसके कारण कठिन मेहनत करने के बाद भी इंसान के जीवन में दरिद्रता बनी रहती हैं और इंसान हनेशा आर्थिक संकट में घिरा रहता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे मां लक्ष्मी के महामंत्र के बारे में अगर आप इन मंत्र का जाप करते हैं तो आपको आर्थिक संकट की परेशानी से मुक्ति मिल सकती हैं तथा जीवन में खुशियां आ सकती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
मां लक्ष्मी का ये महामंत्र:
आप सबसे पहले शाम के समय सूर्यास्त से पहले घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद गाय के घी में इत्र मिलाकर दीपक करें, मोगरे की अगरबत्ती जलाएं, अबीर से तिलक करें, दहि में शक्कर मिलाकर भोग लगाएं। इसके बाद महालक्ष्मी पर हल्दी चढ़ी हुई 22 कौड़ी चढ़ाएं और स्फटिक की माला से "ॐ श्रीं नमः" मंत्र का जाप करें। जाप पूरा होने के बाद 11 कौड़ी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और 11 कौड़ी को जल प्रवाह करे दें। इससे आपको अपार धन-वैभव की प्राप्ति होगी। साथ ही साथ आपके जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होगी।
मां लक्ष्मी को खुश करने के तरीके:
1. आप प्रतिदिन पानी में थोड़ा सा दही मिलकर स्नान करें।
2. नहाते समय लक्ष्मी-नारायण का ध्यान करें।
3. लक्ष्मी नारायण मंदिर में अथवा अपने घर के पूजाघर में लक्ष्मी-नारायण की पूजा करके उनपर गुलाबी फूल चढ़ाएं।
4. "श्रीं जगतप्रसूते नमः" मंत्र का जाप करें।
5. लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े चंदन से मस्तक पर तिलक करें।
6. लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ी खीर किसी कन्या को खिलाएं।

0 comments:
Post a Comment