हेल्थ डेस्क: इस दुनिया में लोगों को सही जानकारी मिले इसके लिए प्रतिदिन कई तरह के रिसर्च किये जाते हैं। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कैंसर' में प्रकाशित एक खबर के अनुसार मशरूम खाने से मध्यम आयु वर्ग के और बुजुर्ग लोंगों में प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इससे इंसान की सेहत भी अच्छी रहती हैं और इंसान खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करता हैं।
आपको बताते चलें कि इस स्टडी में 40 से 79 वर्ष के 36499 पुरुषों को शामिल किया गया। इन लोगों ने 1990 में मियागी कोहर्ट स्टडी और 1994 में ओहसाकी कोहोर्ट स्टडी में भाग लिया था।
स्टडी के अनुसार सप्ताह में एक बार मशरूम खाने वाले और दो बार में खाने वालों की तुलना में पता चला कि दो बार मशरूम खाने को 8 फीसदी प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा कम पाया गया। वहीं सप्ताह में तीन बार मशरूम खाने वालों में 17 फीसदी तक प्रॉस्टेट कैंसर का कम पाया गया। जिससे ये साबित होता हैं की मशरूम प्रॉस्टेट कैंसर के खतरा को कम करता हैं।
जापान के तोहोकु यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रमुख लेखक शू झांग ने कहा कि मशरूम की प्रजातियों के बारे में जानकारी एकत्रित नहीं की गई थी। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि हमारे रिजल्ट में किस प्रजाति के मशरूम ने योगदान दिया।

0 comments:
Post a Comment