विशेषज्ञों की मानें तो किडनी में पथरी बनने से पहले शरीर कुछ खास संकेत भेजता है। अगर समय रहते इन पर ध्यान दिया जाए तो पथरी से आसानी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अहम संकेत, जिनसे आपको सतर्क हो जाना चाहिए:
1 .कमर या पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द
अगर आपकी कमर के एक तरफ अचानक तेज या रह-रह कर दर्द होता है, जो पेट तक फैलता है, तो यह किडनी स्टोन का सबसे आम लक्षण हो सकता है। यह दर्द अक्सर असहनीय होता है और आराम करने पर भी नहीं जाता।
2 .पेशाब में जलन या बार-बार पेशाब आना
पथरी मूत्र मार्ग को बाधित करती है, जिससे पेशाब करते वक्त जलन या दर्द महसूस हो सकता है। कई बार पेशाब की आवृत्ति बढ़ जाती है, लेकिन मात्रा कम हो जाती है।
3 .पेशाब का रंग बदलना या उसमें खून आना
अगर आपके मूत्र का रंग सामान्य से गहरा, बदबूदार या गुलाबी/भूरा हो जाए, तो यह पथरी का साफ संकेत हो सकता है। पेशाब में खून आना मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति हो सकती है।
4 .मतली और उल्टी की समस्या होना
जब पथरी मूत्र मार्ग को ब्लॉक करती है, तो शरीर में अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा होने लगते हैं। इससे मिचली, उल्टी या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो किडनी की गड़बड़ी का संकेत हैं।
5 .शरीर में थकावट और बुखार
अगर किडनी स्टोन की वजह से संक्रमण हो जाए, तो शरीर में हल्का बुखार, ठंड लगना और थकावट महसूस हो सकती है। ऐसे में तत्काल मेडिकल सलाह लेना जरूरी होता है।
0 comments:
Post a Comment