यूपी में इन महिलाओं को ₹5-5 हजार दे रही सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुविधाएं और पोषण स्तर बेहतर करना है, ताकि कुपोषण और प्रसव के दौरान होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके।

प्रसव पर ₹5,000 की मदद

जो महिलाएं जिला महिला चिकित्सालय या किसी अन्य सरकारी अस्पताल में प्रसव कराती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से कुल ₹5,000 तक की मदद दी जाती है। यह राशि दो किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। पहली किस्त ₹1,000 की होती है, जो प्रसव के तुरंत बाद दी जाती है। अगर महिला ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है, तो यह सहायता राशि बढ़कर ₹1,400 हो जाती है।

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद महिला को अस्पताल की तरफ से प्रसव के लिए आवागमन की सुविधा भी दी जाती है, जिससे महिलाओं को ले जाने और लाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

आंगनवाड़ी केंद्रों से पोषण सहायता

प्रसव के बाद बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण सहायता दी जाती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत ₹1,500 तक की आर्थिक मदद पौष्टिक आहार के लिए दी जाती है। इससे शिशु के पोषण स्तर में सुधार आता है और मां को भी बेहतर स्वास्थ्य मिल पाता है।

0 comments:

Post a Comment