इन शहरों में लागू नहीं होगा अपग्रेडेशन
बिजली कंपनियों की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, बिहार के गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों को इस अपग्रेडेशन प्रक्रिया से फिलहाल बाहर रखा गया है। शेष सभी शहरी क्षेत्रों में यह कार्य प्रभावी रहेगा।
कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
इस अपग्रेडेशन के दौरान डेली डिडक्शन, बिजली विच्छेदन (डिस्कनेक्शन) और अन्य स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। उपभोक्ता इस अवधि में मीटर रिचार्ज तो कर सकेंगे, लेकिन उनका बैलेंस सिस्टम अपग्रेड के बाद ही अपडेट होगा।
विद्युत आपूर्ति पर कोई असर नहीं
हालांकि, बिजली कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि इस अपग्रेडेशन कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी। इसका मतलब यह है कि उपभोक्ताओं को बिजली की उपलब्धता में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
उपभोक्ताओं को एसएमएस से दी गई सूचना
बिजली वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इस अस्थायी असुविधा के बारे में पूर्व सूचना एसएमएस के माध्यम से दे दी है। इससे उपभोक्ता पहले से तैयार रह सकें और किसी भी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके। बिजली कंपनियों का कहना है कि इस अपग्रेडेशन का उद्देश्य स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली को और अधिक कुशल, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनाना है। इसके तहत उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर सेवाएं और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
0 comments:
Post a Comment