तीसरी बार बदली गई तिथि
बेसिक शिक्षा विभाग इस तबादला प्रक्रिया की तारीखों में लगातार तीसरी बार संशोधन कर चुका है। एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए जोड़ा (पेयर) बनाने की प्रक्रिया पहले 26 अप्रैल से शुरू होनी थी, जिसे पहले 10 मई, फिर 15 मई और अब 20 मई तक बढ़ाया गया है।
बावजूद इसके, अभी तक अधिकांश जिलों में आवेदन सत्यापन का कार्य अधूरा है। आंकड़ों के अनुसार, एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आए 31,000 से अधिक आवेदनों में से मात्र 10% और जिले के अंदर के लगभग 39,859 आवेदनों में से मात्र 15% का ही सत्यापन हो पाया है।
बीएसए के रुख से नाखुश शिक्षक
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के आदेश के बावजूद कई जिलों में बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) तबादला प्रक्रिया में ढिलाई बरत रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक जिलों में अभी भी सत्यापन की प्रक्रिया अधर में है। अधिकारियों का मानना है कि बीएसए अपनी मर्जी से प्रक्रिया चला रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में असंतोष का माहौल बना हुआ है।
गर्मी की छुट्टियों में अटकी तबादले की उम्मीदें
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्भय सिंह ने चिंता जताई है कि कहीं जाड़े की छुट्टियों की ही तरह अब गर्मी की छुट्टियां भी इस तबादला प्रक्रिया में न निकल जाएं। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं और विभाग की ओर से आदेश दिया गया है कि इसी दौरान शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण भी कराया जाए।
0 comments:
Post a Comment