पिछले वर्ष वंचित रह गए थे हजारों छात्र
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 220 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण लगभग 1.45 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी थी। इस बार राज्य सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति का कुल बजट बढ़ाकर 361 करोड़ रुपये कर दिया है।
दो श्रेणियों में मिलती है छात्रवृत्ति
1 .पूर्वदशम छात्रवृत्ति (Pre-Matric):
यह छात्रवृत्ति कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती है। इसके अंतर्गत प्रति छात्र सालाना 3,000 रुपये की सहायता दी जाती है।
2 .दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति (Post-Matric):
यह छात्रवृत्ति कक्षा 11 से ऊपर के छात्रों को मिलने वाली यह छात्रवृत्ति अधिकतम 50,000 रुपये प्रति वर्ष तक दी जाती है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय ने जानकारी दी कि सरकार से 141 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मिलने के बाद अब इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से समय रहते बजट बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।
0 comments:
Post a Comment