शिक्षक चुन सकेंगे 10 पसंदीदा विद्यालय
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, शिक्षकों को तबादले के लिए 10 विद्यालयों की पसंद देने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, इस प्रक्रिया में केवल वे शिक्षक ही शामिल हो सकेंगे, जो 31 मार्च 2022 से पहले नियुक्त हुए हैं। इसका उद्देश्य पुराने तैनात शिक्षकों को स्थानांतरण का उचित अवसर देना है।
15 जून तक पूरी होगी तबादला प्रक्रिया
तबादला प्रक्रिया को 15 जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शिक्षकों को समय से उनके नए विद्यालयों में योगदान करने का अवसर मिल सके। इससे आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति की समस्या को भी हल किया जा सकेगा।
अंकों के आधार पर तय होगी वरीयता
इस बार तबादला प्रक्रिया अंक आधारित वरीयता प्रणाली पर आधारित होगी। शिक्षकों को निम्नलिखित आधारों पर अंक दिए जाएंगे: दिव्यांगता, पति-पत्नी दोनों का सरकारी सेवा में होना, गंभीर बीमारी, दिव्यांग संतान, सेवानिवृत्ति में दो वर्ष से कम समय शेष, प्रत्येक अतिरिक्त सेवा वर्ष पर 1 अंक (अधिकतम 20 अंक) मिलेंगे। यदि किसी शिक्षक पर विभागीय दंड लग चुका है, तो उसे 10 अंकों की कटौती की जाएगी। और यदि दो या अधिक शिक्षकों को समान अंक मिलते हैं, तो उम्र के आधार पर वरीयता तय की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट पर विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment