चार धाम यात्रा की शुरुआत 27 मई से
रेलवे के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ आगामी 27 मई को किया जाएगा। यह यात्रा 17 दिनों की होगी, जिसमें कुल 8425 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु उत्तर में बद्रीनाथ, पूर्व में जगन्नाथपुरी, दक्षिण में रामेश्वरम और पश्चिम में द्वारिका धाम के दर्शन कर सकेंगे।
सात ज्योतिर्लिंगों के लिए विशेष ट्रेन 31 मई से
चार धाम के अलावा, रेलवे सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराने के लिए भी भारत गौरव ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह ट्रेन 31 मई से रवाना होगी और 13 दिनों में 700 यात्रियों को भ्रमण कराएगी। यह यात्रा 'देखो अपना देश' योजना के तहत आयोजित की जा रही है। इस ट्रेन से श्रद्धालु देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों—सोमनाथ, नागेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, केदारनाथ, और त्र्यंबकेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।
शिवाजी महाराज टूर: 9 जून से होगी शुरुआत
इतिहास प्रेमियों के लिए भी भारतीय रेलवे एक विशेष यात्रा लेकर आया है। 9 जून से एक विशेष गौरव ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगी। यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। यात्रा की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) से होगी और इसमें 748 पर्यटकों के लिए जगह आरक्षित की गई है।
0 comments:
Post a Comment