सावधान! यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार

लखनऊ। मई की चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आगामी दिनों में मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है। पूर्वी यूपी में 16 से 21 मई और पश्चिमी यूपी में 19 से 21 मई के बीच तेज आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इन तारीखों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

हीटवेव से परेशान जनता को राहत

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने कहर बरपा रखा है। कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। लू के थपेड़ों ने दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने रेकॉर्ड तोड़े हैं।

ऐसे में आगामी बारिश से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बारिश प्री-मानसून एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती है, जिससे न केवल मौसम सुहावना होगा बल्कि फसलों और जलस्तर के लिए भी यह अनुकूल सिद्ध हो सकती है।

किसानों और आमजन से अपील

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए ही खेती-बाड़ी से जुड़ी गतिविधियां करें। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें, खुले में न जाएं और बिजली गिरने की आशंका वाले समय में पेड़ों या खुले मैदान में खड़े न हों।

0 comments:

Post a Comment