पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 तय की गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए परिषद ने तारीख को 10 दिन आगे बढ़ा दिया है। यही नहीं, आवेदन में संशोधन (correction) करने की सुविधा भी 20 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
हर साल होता है JEECUP एग्जाम
उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए हर साल JEECUP (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा राज्य की सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और PPP मोड से संचालित लगभग 1400 संस्थाओं में उपलब्ध 2,28,000 सीटों पर प्रवेश के लिए होती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस परीक्षा में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं या इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले हैं। कोर्स के अनुसार पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं, जिसकी पूरी जानकारी JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
“New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
आवेदन पत्र को भरने के बाद प्रिंट निकाल लें।
0 comments:
Post a Comment