भारतीय मिसाइलों के आगे चीनी एयर डिफेंस ढेर!

नई दिल्ली। 

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने एक बार फिर दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और सीमापार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स और प्रशिक्षण शिविरों पर भारत ने एयर स्ट्राइक कर दी है। इस ऑपरेशन में भारत ने फ्रांसीसी SCALP जैसी एडवांस मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जो सीधे आतंकी ठिकानों पर गिरकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर गईं।

भारत की इस कार्रवाई ने न केवल आतंकियों को बड़ा नुकसान पहुँचाया है, बल्कि पाकिस्तान के साथ-साथ उसके भरोसेमंद सहयोगी चीन के एयर डिफेंस सिस्टम की भी पोल खोलकर रख दी है। सूत्रों के मुताबिक, इन मिसाइल स्ट्राइक्स में कम से कम 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए हैं, जिनमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान ने अब तक 26 मौतों और 38 घायलों की पुष्टि की है।

चीनी एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम

भारत के SCALP मिसाइल जैसे एडवांस हथियारों ने जिस सटीकता और रफ्तार से हमले किए, उसने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की पूरी रणनीति को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 और LY-80/HQ-16 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे थे और तुर्की की मदद से उन्हें मॉडर्न बनाने की कोशिश की थी। इसके साथ ही अर्ली वार्निंग सिस्टम और जैमर भी तैनात किए गए थे, लेकिन वे सभी सिस्टम भारतीय मिसाइलों को डिटेक्ट करने में नाकाम रहे।

SCALP मिसाइल: गेमचेंजर साबित हुई

इस मिशन में सबसे बड़ी भूमिका निभाई फ्रांसीसी SCALP मिसाइल ने, जिसे राफेल फाइटर जेट से लॉन्च किया गया। SCALP एक स्टील्थ क्रूज मिसाइल है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है और यह पिन-प्वाइंट अटैक के लिए जानी जाती है। यह मिसाइल जमीन के बेहद नजदीक उड़ती है और रडार को चकमा देकर सीधे अपने टारगेट को निशाना बनाती है। इस हमले में इसकी क्षमताएं पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गईं।

पाकिस्तान पर दोहरी मार

भारत की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान को दोहरी मार दी है। एक ओर उसके आतंकी लॉन्चपैड्स को भारी नुकसान हुआ है, दूसरी ओर जिस चीनी डिफेंस टेक्नोलॉजी पर वह गर्व कर रहा था, वह भी भारतीय हथियारों के सामने विफल साबित हुई। इससे पाकिस्तान की सैन्य रणनीति को गहरा झटका लगा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस विफलता के बाद पाकिस्तान को अपने एयर डिफेंस स्ट्रक्चर पर दोबारा सोचने की ज़रूरत पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment