सरकारी स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित सैनिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल प्रशासन ने TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), PGT (प्रवक्ता) समेत कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इच्छुक अभ्यर्थी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolamethi.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और 10 मई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।
योग्यता और पात्रता
PGT और TGT पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड या एमएड डिग्री और CTET/STET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
वहीं, नॉन-टीचिंग पदों की बात करें तो: मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS की डिग्री अनिवार्य है। एलडीसी (लोअर डिविजन क्लर्क) पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अन्य तकनीकी और प्रशासनिक पदों के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है।
आयु सीमा
आवेदन की अंतिम तिथि (10 मई 2025) तक उम्मीदवारों की उम्र संबंधित पद के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, क्लास डेमोन्स्ट्रेशन/स्किल टेस्ट, और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। हर चरण में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार sainikschoolamethi.com वेबसाइट पर जाएं। नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पात्रता की पुष्टि करें। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजें।
0 comments:
Post a Comment